गायत्री शक्ति पीठ हरि नगर दुंगावा में आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम
anant tripathi report
लखनऊ। प्रेम का पर्व होली, पूरे देश में बड़ी गर्मजोशी और भव्य तरीके से मनाया गया , इसी के साथ शुरू हुआ होली मिलन कार्यक्रम का सिलसिला इसी क्रम मैं लखनऊ के हरि नगर दुगांवा स्थित गायत्री शक्ति पीठ में ज्योतिमा श्रीवास्तव, राजकुमारी गुप्ता, ज्ञान किशोर श्रीवास्तव के निर्देशन में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय नागरिकों सहित छोटे बच्चो ने खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम मैं लोगो को पर्व की उपयोगिता के साथ हो रहे मौसम परिवर्तन और उससे पैदा होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे मै भी जागरूक किया गया। समाज मैं फैल रहे अपशब्दों के प्रयोग, नशामुक्त समाज के विषय पर भी चर्चा हुई तथा इस हेतु जन जागरण के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का अभियान चलाने की भी बात हुई। इस अवसर पर छोटे बच्चो ने गायन एवं नृत्य के अपने प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम मैं जीत श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव पत्नी स्वर्गीय अनिल श्रीवास्तव के भी अपने विचार रखे सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामना देकर गुझिया और पापड़ का आनंद भी लिया।