पब्लिक पॉलिसीज एंड गवर्नेंस इन इंडिया पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस संपन्न।

Girish Saini Reports

पब्लिक पॉलिसीज एंड गवर्नेंस इन इंडिया पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस संपन्न।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग द्वारा- पब्लिक पॉलिसीज एंड गवर्नेंस इन इंडिया- इन्नोवेशन्ज एंड एक्सपीरियंस विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस आज संपन्न हो गई। इस कार्यशाला के दूसरे दिन डा.अरूण मनोहरन, एसोसिएट प्रोफेसर, पब्लिक मैनेजमेंट, सुफोल्क विश्वविद्यालय, बोस्टन, अमेरिका ने ऑनलाइन माध्यम से ‘स्टेटस ऑफ पब्लिक एडमिनिस्टैशन‘ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि लोक प्रशासन के विकास के लिए इसकी कल्पना एक पेशे के रूप मे, एक अकादमिक अनुशासन के रूप में और प्रोफेशनल प्रैक्टिस के रूप करने की जरूरत है। इसके पश्चात तीसरे व चौथे तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थानों के शिक्षकों व शोधार्थियों द्वारा पेपर प्रस्तुत किए गए। समापन सत्र में विभागाध्यक्ष प्रो.सेवा सिंह दहिया ने स्वागत भाषण दिया। डा.समुन्द्र सिंह ने कॉन्फ्रेंस की रिपोर्ट प्रस्तुत की और दो दिनों के दौरान आयोजित पांचों तकनीकी सत्रों की रिपोर्ट शोधार्थी संदीप द्वारा प्रस्तुत की गई। वेलेडिक्ट्री एड्रेस प्रो. राघावूलू, पूर्व कुलपति आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, हैदराबाद द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग के सहायक प्रोफेसर डा. राजेश कुण्डू द्वारा लिखित ‘निर्विरोध निर्वाचन एवं ग्राम्य शासन व विकास‘ विषयक किताब का विमोचन भी किया गया। डा. जगबीर नरवाल ने आभार जताया। कांफ्रेंस के आयोजन में विभाग के शिक्षक डॉ.समुन्द्र सिंह व डा.सुमनलता, श्री साहब सिंह तथा शोधार्थी ललिता, मोहित दहिया, सन्नी, अमित, मनीषा, नितेश सैनी, संदीप, नितिन सिवाच, मोहित रांगी, नवीन, पूजा नान्दल दिनेश एवं विभाग के विद्यार्थी मनीषा, शिवानी, गुरमीत, बरखा, वंजीत, कोमल, अभिषेक, प्रीती, विजेता, हिमाषी, प्रियंका, सुजाता, रचना, कुसुम, हिमांशी, वर्षा, सरिता, रीना आदि ने सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित यह कांफ्रेंस इंडियन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एसोसिएशन (आईपीएए) तथा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के सहयोग से आयोजित की गई। कांफ्रेंस के समापन के पश्चात इंडियन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एसोसिएशन (आईपीएए) के सदस्यों का चुनाव भी आयोजित किया गया। जिसमें सीडीएलयू, सिरसा के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक को अध्यक्ष चुना गया। प्रो. सेवा सिंह दहिया को उपाध्यक्ष के रूप में व प्रो. वाई. पारदाशार्दी को सचिव-कम-कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा आठ कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव किया गया, जिसमें प्रो. संजीव महाजन, प्रो. रेणु कपिला, प्रो. वेंकटराम रेड्डी, डा. डी.एन. गहलोत, डा. डी. श्रीराम, डा. संदीप इनामपुडी, डा. गोविंद इनखिया, श्री सुनिल दत्त को चुना गया। इसके अलावा प्रो. सी.वी. राघावूलू, प्रो. दीपांकर सिन्हा व प्रो. ओम महला को एक्स ऑफिशियो सदस्यों के रूप में चुना गया।