जोधपुर में न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध मौत पर सात दिन से धरना जारी..
Sangeeta Tanwani report

जयपुर में न्यायिक अधिकारी के आवास पर न्याय विभाग के सहायक कर्मचारी की संदिग्ध मौत के बाद प्रदेशभर के न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जोधपुर में भी न्यायिक कर्मचारी पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे हैं. जिससे न्यायालयों में काम काज बाधित हो रहा हैं. कर्मचारी इस मामले में मृतक परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने के विरोध में जयपुर के कर्मचारियों के समर्थन में सामूहिक अवकाश लेकर धरने पर बैठे हैं. न्यायिक संगठनों का पत्र लिखकर समर्थन इसको लेकर कई प्रदेशों के न्याय कर्मचारी संगठनों ने पत्र लिखकर उन्हें समर्थन दिया है. अगर आज उनकी मांगों पर उचित समाधान नहीं होता है तो कल से पूरे देश के अधीनस्थ न्यायालय कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर न्यायालय में कार्यों का बहिष्कार करेंगे . उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अधिवक्ता संगठनों अन्य सामाजिक संगठनों ने भी उनकी मांगों का समर्थन किया है. जब तक उनकी मांगों पर उचित समाधान नहीं होता और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक उनका आंदोलन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा