*योगी सरकार के 6 वर्ष - AAP सांसद संजय सिंह सरकार पर बरसे बोले उत्तर प्रदेश को नर्क बना दिया*

*योगी सरकार के 6 वर्ष - AAP सांसद संजय सिंह सरकार पर बरसे बोले उत्तर प्रदेश को नर्क बना दिया*

योगी सरकार के 6 वर्ष पूरे होने पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को नर्क बना दिया है कानून व्यवस्था ध्वस्त है छोटे-छोटे बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं हो रही है, एसपी फिरौती मांग रहा है. शिक्षक भर्ती में पिछड़े वर्ग के आरक्षण में घपला किया, कोराना काल में चिकित्सा उपकरणों की खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला किया, बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी खिलाई, सबसे ज्यादा महंगी बिजली, प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा चोरी किया. हाथरस,लखीमपुर जैसी घटनाएं हुई, शवों को कुत्तों ने नोचा, मरे हुए डॉक्टरों का ट्रांसफर किये गए. रोजगार मांगने पर नौजवानों को लाठियों से पीटा गया.