पंजाब चुनाव : सिद्धू को झटका, कांग्रेस से चरणजीत चन्नी होंगे सीएम चेहरा
न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट
पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार चरणजीत चन्नी होंगे. प्रचार के पोस्टर, होर्डिंग्स तैयार कर लिए गए हैं. चन्नी के 111 दिनों के कामकाज 23 अहम फैसलों के साथ कांग्रेस पार्टी का पोस्टर लॉन्च किया है।
चन्नी के पोस्टर, होर्डिंग प्रचार सामग्री पंजाब के 117 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार के लिए भेजा गया है. बीते कई दिनों से नवजोत सिंह सिद्धू चरणजीत सिंह चन्नी के नामों को लेकर पार्टी के अंदर घमासान बरकरार था. इस बीच कांग्रेस ने अपने पोस्टर के जारिए चन्नी के नाम पर मुहर लगा दी है.
बीते कुछ हफ्तों में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खुद को पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने की बात कर रहे हैं. मगर चरणजीत सिंह चन्नी इस रेस में बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे थे. चरणजीत सिंह चन्नी अनुसूचित जाति समुदाय से हैं। उन्हें दो विधानसभा सीटो चमकौर साहिब भदौड़ से मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की जगह चन्नी को चुनकर अनुसूचित जाति वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, इस समुदाय की पंजाब की आबादी में करीब एक तिहाई हिस्सेदारी है।