*फायरिंग एवं लूट के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार : चोरी के दौरान मकान मालिक के पैर में किया था फायर, दो वाहन जब्त*
RAVINDER SINGH REPORT

भरतपुर 22 दिसंबर। 2 दिन पहले नदबई कस्बे में वाहन चोरी के दौरान जाग होने पर मकान मालिक के पैर में फायर करने की घटना का पुलिस ने मात्र 48 घंटों में खुलासा कर घटना में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बोलेरो व एक जीप जप्त की है। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि इरशाद उर्फ राणा पुत्र उस्मान निवासी रायपुर सुकेती, धारा जाटव पुत्र हरकिशन निवासी उड़कीदल्ला एवं रुस्तम मेव पुत्र सरदार निवासी काबान का बास थाना खोह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी धारा जाटव की बोलेरो गाड़ी से तीनों अपने चार अन्य साथियों के साथ 19 दिसंबर को कस्बा नदबई पहुंचे। धारा जाटव बाकियो को हनुमान मंदिर के पास गाड़ी से उतार कर बोलेरो ले गया। बाकी साथी पैदल पैदल पंजाबी मोहल्ला पहुंचे । जहां एक मकान में खड़ी गाड़ी चोरी करने के प्रयास के दौरान जाग होने पर इन्होंने मकान मालिक जगदीश सैनी के पैर में गोली मारकर गंभीर घायल कर दिया और वहां से भाग गए। इस घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज प्राप्त कर संदिग्धों की पहचान की। तकनीकी सहायता, मुखबिर व आसूचना तंत्र से इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद इन्होंने नदबई में ही दो-तीन अन्य कॉलोनियों में वाहन चोरी की वारदात करने की कोशिश की। एक मकान के सामने खड़ी इको कार काफी कोशिश के बाद भी स्टार्ट नहीं हुई तो उसे छोड़ दिया। उसके बाद एक स्कूटी एवं बाइक को साथ ले जाते समय कुम्हेर रोड पर पुलिस गश्त गाड़ी देख कर उसे भी वहीं छोड़कर भाग गए। उसके बाद सभी उनके गैंग के साथी रामोतार के गांव कटारा पहुंचे, एक-दो घंटे उसी के घर रहे। बाद में रामोतार ने अपनी जीप से उन्हें कठूमर छोड़ दिया। कठूमर से धारा जाटव की बोलेरो में बैठ कर वापस सीकरी आ गए। इस जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों वाहन जप्त कर लिए। घटना में शेष रहे आरोपियों को नामजद कर उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। -------------