वीटीआई की 43वीं खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, शॉटपुट में आरती बनी विजेता।

Girish Saini Reports

वीटीआई की 43वीं खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, शॉटपुट में आरती बनी विजेता।

रोहतक। वैश्य तकनीकी संस्थान में वीरवार को दो दिवसीय 43वीं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य संस्था के प्रधान नवीन कुमार जैन ने की। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम राकेश कुमार सैनी ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। आज खेल स्वास्थ्य के साथ साथ रोजगार भी दिलवाते है। मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों को साथ 800 मीटर दौड़ के विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्राचार्य एन के जैन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र में संस्था के सह सचिव श्याम लाल गर्ग, राजेश नवल, दीपक गोयल, आदिश जैन, भारत भूषण जिंदल सहित अन्य संस्थाओं से आए प्राचार्य भी मौजूद रहे। प्राचार्य एन के जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन लांग जंप, शॉटपुट, रिले रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लांग जंप में तुषार, शॉटपुट में आरती, 800 मीटर दौड़ में अनिल, 1500 मीटर दौड़ में अनिल तथा रिले रेस में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया।