यूजी व पीजी के विद्यार्थियों को मिलेगा स्पेशल चांस।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। एमडीयू ने यूजी व पीजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सन् 2001 के बाद पंजीकृत उन विद्यार्थियों से जो विश्वविद्यालय अध्यादेश के तहत प्रदत्त अवसरों में परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए, उनको विशेष अवसर (स्पेशल चांस) देने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के निरंतर अनुरोध पर ये निर्णय लिया है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिंधु ने बताया कि यह स्पेशल चांस परीक्षा पूर्णतया: आफलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय कैंपस में संभवतया अक्टूबर-नवंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। इस स्पेशल चांस के लिए परीक्षा फार्म पोर्टल 19 अगस्त से 8 सितंबर तक एमडीयू वेबसाइट पर लाइव रहेगा। इस स्पेशल चांस की शर्तें एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी। प्री-पीएचडी व पीएचडी कोर्स वर्क के विद्यार्थियों के लिए ये स्पेशल चांस मान्य नहीं होगा। बीएड पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए अंक सुधार का अवसर नहीं दिया गया है। एमफिल पाठ्यक्रम के डेर्सेटेशन स्पेशल चांस के विद्यार्थी को 31 दिसंबर 2022 तक डेर्सेटेशन जमा कराना होगा। अधिक जानकारी के लिए एमडीयू वेबसाइट देख सकते हैं।