शराब कारोबारियों से मासिक बंधी के रूप में ली जा रही थी रिश्वत

शराब कारोबारियों से मासिक बंधी के रूप में ली जा रही थी रिश्वत

शराब कारोबारियों से मासिक बंधी के रूप में ली जा रही थी रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए सी बी की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि शराब के कारोबार को निर्बाध रूप से चलने देने तथा उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमों में कार्यवाही हल्की करने की एवरेज में भैया आंजना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना थंबोला एवं दिलीप दान बारहट पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली डूंगरपुर द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के लिए मासिक बंधी के रूप में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा कॉन्स्टेबल भोपाल सिंह के माध्यम से परिवादी से 5 लाख रुपए रिश्वत के रूप में पहले ही वसूल कर लिए थे। परवादी से पहले भी लाखों रुपए रिश्वत के रूप में लिए जा चुके हैं। इसी क्रम में ए सी बी टीम द्वारा दिलीप दान बारहट पुत्र स्वर्गीय श्री रानी दान निवासी मु. पो. रेपडावास तहसील, सोजत सिटी , पाली हाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी , पुलिस थाना कोतवाली , डूंगरपुर के लिए कॉन्स्टेबल जगदीश विश्नोई पुत्र श्री मांगीलाल निवासी हेम नगर , झवंर , जिला जोधपुर को परिवादी से 80 हज़ार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।