ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज।
Girish Saini Reports
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किया। सांसद जांगड़ा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की खेल नीतियों के चलते पूरे देश-प्रदेश में खेल का माहौल बना है। उन्होंने एमडीयू की खेल उपलब्धियों एवं यहां खिलाडिय़ों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि एमडीयू देश के उत्कृष्ट खेल केंद्र के तौर पर उभर रहा है। इस उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने एमडीयू में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने वाली भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फार पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट, पंचकूला की चेयरपर्सन डॉ. शरणजीत कौर ने भी इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उन्होंने एमडीयू की खेल उपलब्धियों को सराहते हुए उपस्थित खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। खेल निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। उन्होंने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर के चार जोनों के विश्वविद्यालयों के श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतिष्ठित बॉक्सर अर्जुन अवार्डी जितेन्द्र कुमार तथा ओलंपियन बॉक्सर अर्जुन अवार्डी अमित पंघाल ने भी इस प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत की। खेल क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए इन दोनों को एमडीयू द्वारा सम्मानित किया गया। गायक रामकेश जीवनपुरिया, सुभाष फौजी व एमडी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में समां बांधा। डॉ. ढुल ने बताया कि यह खेल प्रतियोगिता 30 दिसंबर को संपन्न होगी। इस मौके पर प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. कुलताज सिंह, उप निदेशक खेल डॉ. शकुंतला बेनीवाल, महेन्द्र सिंह पुनियानी, मनोज मलिक, डॉ. मनोज गोयल समेत बाहर से आई टीमों के कोच, मैनेजर, रेफरी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।