परमजीत बने एबीवीपी शोध आयाम के प्रांत सह-संयोज

Girish Saini Reports

परमजीत बने एबीवीपी शोध आयाम के प्रांत सह-संयोज

रोहतक। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा का 54वां प्रांत अधिवेशन गुरूग्राम में सम्पन्न हुआ। जिसमें सत्र 2022-23 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। रोहतक के परमजीत हुडा को शोध आयाम का प्रांत सह संयोजक बनाया गया है। परमजीत एमडीयू के विधि विभाग में कानून की पढ़ाई में शोधार्थी है। इस मौके पर सह मंत्री एबीवीपी हरियाणा रमन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। रमन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित समाज हित और राष्ट्र हित के लिए अलग अलग आयामों में भी कार्य करती है। इसी तरह शोध आयाम है जो भिन्न भिन्न क्षेत्रों में शोध करके शोध की गुणवत्ता को कायम करता है और राष्ट्र तथा समाज की उन्नति में अपना योगदान देता है। परमजीत ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा व लगन से निर्वहन करूंगा। मदवि प्रांगण में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।