सुपवा के एनीमेशन के दो छात्रों ने गाड़े झंडे, मिला 24 लाख और 28 लाख रुपये का पैकेज
गिरीश सैनी Report

रोहतक। तेजी से डिजीटल होती दुनिया के हर क्षेत्र में एनिमेशन की मांग भी बढ़ती जा रही है। और इसी के साथ बढ़ रही है एनिमेशन की दुनिया में कैरियर की अपार संभावनाएं। इसी कड़ी में पीएलसी सुपवा के एनीमेशन के दो छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की है। बैचलर्स ऑफ विजुअल आर्ट (एनिमेशन) के छात्रों अंकित और साहिल भारद्वाज को यूएसए बेस्ड एनीमेशन कंपनी डीएनए ब्लॉक में क्रमश 24 लाख और 28 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। यह जानकारी पीएलसी सुपवा के एनीमेशन प्रवक्ता जगसीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों ने संस्थान से बैचलर्स ऑफ विजुअल आर्ट (एनिमेशन) की पढ़ाई की है। इनमें से अंकित का चयन तो अंतिम वर्ष का परिणाम आने से पहले ही हो गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान से एनिमेशन की पढ़ाई कर चुके अन्य विद्यार्थी भी विभिन्न कंपनियों में अच्छे पैकेज पर कार्यरत हैं। जगसीर सिंह ने बताया कि बदलते दौर में ग्राफिक्स एंड एनिमेशन इंडस्ट्री में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इसी का परिणाम है कि हमारे छात्रों अंकित और साहिल भारद्वाज को अपने कैरियर के प्रारंभिक दौर में ही एक बेहतरीन शुरुआत मिली है। एनिमेशन पाठ्यक्रम में एनिमेशन में छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर चार साल की डिग्री तक ली जा सकती है। पढ़ाई के बाद वीएफएक्स, गेमिंग, मल्टीमीडिया, आटोमोबाइल डिजाइनिंग, कैरेक्टर डिजाइन, इंटीरियर व एक्सटीरियर डिजाइनिंग सहित अनगिनत क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं। साहिल भारद्वाज और अंकित अपना कामयाबी का श्रेय अपने प्राध्यापकों के निरंतर मार्गदशन व प्रेरणा को देते हैं। दृश्य कला संकाय के प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि इन छात्रों का इतने बडे़े पैकेज के साथ चयन दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरक साबित होगा। उन्होंने कहा कि दृश्य कला संकाय के पाठ्यक्रम इंडस्ट्री की मांग के अनुसार बनाये गए हैं। इनमें मुख्य रूप से स्नातक के एनिमेशन, एप्लाइड आर्ट, पेंटिंग, मूर्ति कला के अलावा एप्लाइड आर्ट और पेंटिंग के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम सम्मिलित हैं। साथ ही ग्राफिक्स डिजाइन में 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स और एक वर्षीय डिप्लोमा इन प्रोफेशनल फोटोग्राफी भी संचालित किया जाता है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया अभी जारी है।