*पैतोरा मोड़ से मोहनपुर,कोटबाज़ार(तालाब बघेल) सम्पर्क मार्ग के नवीनीकरण का कार्य शुरू*

संवादाता :- बच्चे भारती

*पैतोरा मोड़ से मोहनपुर,कोटबाज़ार(तालाब बघेल) सम्पर्क मार्ग के नवीनीकरण का कार्य शुरू*

बहराइच जिले की पयागपुर विधान सभा क्षेत्र में 02 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से हॉट मिक्स प्लांट से साढ़े बारह किलो मीटर लंबी बनने वाली सड़क के विशेष मरम्मत (नवीनकरण) कार्य का क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने समारोह पूर्वक शिलापट का अनावरण कर शिलान्यास किया साथ ही विधायक ने कार्यस्थल पर जाकर विधिवत पूजा पाठ कर कार्य का शुभारंभ कराया। कार्य के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी के साथ विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ,जिला उपाध्यक्ष उमा शंकर तिवारी सहायक अभियन्ता सपना अवर अभियंता अनिल चौधरी व थानाध्यक्ष आर के पांडेय सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता,और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि पयागपुर क्षेत्र में गोंडा बहराइच हाइवे पर स्थित पैतोरा मोड़ से कोटबाजार होते हुए खुटेहना हुजूरपुर मार्ग तक साढ़े बारह किलोमीटर लंबी महत्व पूर्ण प्रधानमंत्री सड़क है।इस सड़क पर प्रति दिन हजारों छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं मार्ग के नवीनकरण से लगभग एक लाख की आबादी को आवागमन में सुविधा होगी कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासो से शासन से सड़क की विशेष मरम्मत का कार्य स्वीकृत हुआ है। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार की विशेष कार्य योजना के अंतर्गत क्षेत्र में बिछ रही सडको के जाल से प्रत्येक गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों को आवागमन की सुविधा हासिल हो उन्होंने क्षेत्र में कराय जा रहे अन्य विकास कार्यों का विस्तार पूर्वक जिक्र करते हुवे उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने पयागपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जिससे यहां के लोगों को सड़क, रोशनी, पानी, साफ सफाई की ज्यादा से ज्यादा सुविधा हासिल हो । उन्होंने ने आसन्न नगर पंचायत के चुनाव में योगी सरकार के प्रति आभार प्रकट करने के लिये पयागपुर से नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा के अध्यक्ष सहित सभी पंद्रह वार्डों से सभासद पद पर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। समारोह का संचालन समाज सेवी आनंद बिहारी शुक्ल ने किया ।कार्य क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता हरी ओम रस्तोगी, मैन बहादुर सिंह,मंडल अध्यक्ष राम गोपाल शुक्ल ,महा मंत्री अजीत शुक्ल ,बसंत कुमार सिंह कपीश सिंह,ठेकेदार मन्नू सिंह प्रदीप तिवारी ऊर्फ छोटू तिवारी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष किंचू मिश्रा,बड़के तिवारी मुन्ना शुक्ला विजय गौतम हनुमान बाबा विरला पंडित , संतोष कुमार सिंह,आलोक शुक्ल,पंकज माहेश्वरी,सत्येंद्र केडिया, अंबुज पंसारी, व योगेंद्र शर्मा सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता,और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।