एमकेजेके में रोजगार वृद्धि कौशल छह दिवसीय कार्यशाला संपन्न।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में रोजगार वृद्धि कौशल विषय पर जारी छह दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुई। छात्राओं ने इस कार्यशाला में रुचि व उत्साह से भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने समापन सत्र में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ उन्हें काफी कुछ नया सीखने में मददगार हैं। बहुत सी चीजें सामान्य कक्षा में पढ़ते हुए सीखना कई बार संभव नहीं होता। कॉलेज करियर गाइडेंस व प्लेसमेंट सेल प्रभारी उर्मिला राठी ने महिंद्रा प्राइड क्लास, कार्यशाला ट्रेनर प्रभलीन कौर तथा एमडीयू के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल निदेशक डॉ. सुमित गिल का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यशाला आयोजन में सहयोग के लिए उन्होंने सेल के अन्य सदस्यों डॉ. अनिता गुलिया, डॉ. सुप्रभा, डॉ. सीमा, व मोना सहित अन्य स्टाफ सदस्यों कमलेश, परवीन और सोनिया का भी धन्यवाद किया ।