युवा नियमित रूप से करें रक्तदान: उपायुक्त डॉ. यशपाल

Girish Saini Reports

युवा नियमित रूप से करें रक्तदान: उपायुक्त डॉ. यशपाल

रोहतक। उपायुक्त डॉ यशपाल ने स्वस्थ लोगों विशेषकर युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने का आह्वान किया है। उपायुक्त सोमवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मां दानों देवी धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. यशपाल ने कहा कि रक्तदान वह प्रक्रिया है जिससे हम दूसरे की जान बचाने में खुद का योगदान देते है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से जीवन में अच्छे कर्म करने का लाभ नसीब होता है। इसके अलावा रक्तदान करने से कई फायदे भी होते है। रक्तदान से होने वाले लाभ का जिक्र करते हुए उपायुक्त डॉ यशपाल ने कहा कि रक्तदान से हार्ट अटैक की आशंका कम होती है। रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। इसके साथ ही शरीर में ऑक्सीजन ठीक ढंग से सप्लाई होती है। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने कहा कि रक्तदान वजऩ कम करने में भी आपकी मदद कर सकता है, इसलिए साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से कैलोरी और फैट जल्दी बर्न होता है। उन्होंने कहा कि नियमित रुप से ब्लड डोनेट करने से आपके शरीर में आयरन का लेवल बैलेंस रहता है और साथ ही इससे हेमोक्रोमैटोसिस नामक बीमारी से बचाव होता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि ऐसी सामाजिक गतिविधियां वाकई काबिले तारीफ है जो युवाओं को स्वयं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अग्रसर करती हैं। उपायुक्त डॉ. यशपाल ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किये। शिविर में 59 लोगों ने रक्तदान किया।