कार्यशाला में शिक्षण के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की करियर एंड काउंसलिंग सेल के शिक्षा विभाग द्वारा करियर एंड इकोनामिक अपॉर्चुनिटी इन द फील्ड ऑफ एजुकेशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का ऑनलाइन मोड से आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एमडीयू के करियर एंड काउंसलिंग सेल तथा शिक्षा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई। प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रो. एस.पी. मल्होत्रा ने बतौर मुख्य वक्ता इस कार्यशाला में अपने विचार रखे। उन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में केवल टीचिंग ही नहीं बल्कि रोजगार के और भी बेहतर अवसर है। शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए शिक्षण के अलावा एक एलिमेंट्री विद्यालय खोलना, कोचिंग संस्थान को स्थापित करना, फैमिली काउंसलर, होमवर्क टीचर, जैसे रोजगार के नए आयामों के बारे में उन्होंने बताया। प्रो. मल्होत्रा ने अपने संबोधन में सब्सटेंस एब्यूज जैसी समस्याओं के बारे में भी सुझाव दिए जो कि आज के परिपेक्ष्य में सार्थक है। साथ ही होम लाइब्रेरी के बारे में बताया, जिसमें एटीट्यूड तथा एप्टिट्यूड परीक्षणों को रखकर तथा उनका प्रयोग करके स्वयं के रुझान का पता लगा सकते हैं। उन्होंने व्याख्यान कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला की कन्वीनर डॉ. नीरू राठी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन सचिव डॉ. माधुरी हुड्डा ने कार्यशाला का संचालन एवं समन्वयन किया। शिक्षा विभाग के प्राध्यापक प्रो. जितेंद्र कुमार तथा डॉ. उमेन्द्र मलिक भी इस मौके पर मौजूद रहे।