एचएयू को 9 विकेट से हराकर एमडीयू एम्पलाइज टीम ने जीता खिताब, नरेंद्र शीलक बने मैन ऑफ द मैच।

Girish Saini Reports

एचएयू को 9 विकेट से हराकर एमडीयू एम्पलाइज टीम ने जीता खिताब,  नरेंद्र शीलक बने मैन ऑफ द मैच।

रोहतक। एमडीयू के सरदार वल्लभ भाई क्रिकेट स्टेडियम में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय एम्पलाइज क्रिकेट टीम ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्टाफ की टीम को 9 विकेट से हराते हुए विजय प्राप्त की। एमडीयू के नरेंद्र शीलक ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच बने तथा दीपक कुमार बेस्ट गेंदबाज रहे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के प्रधान डॉ. विकास सिवाच ने बतौर मुख्यातिथि इस मैच का टॉस करवाया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्रिकेट कोच मुकेश गोयल उपस्थित रहे। एचएयू स्टाफ की टीम के कप्तान दिनेश राहड़ ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी एचएयू स्टाफ टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही और एमडीयू के ओपनर गेंदबाज पीआरओ पंकज नैन ने मैच के तीसरे ओवर में ही दो विकेट प्राप्त कर एचएयू की टीम पर दबाव बनाया। जिसके बाद दीपक कुमार ने तीन, राजेश पंवार व नरेन्द्र शीलक ने दो-दो तथा योगेन्द्र सिवाच ने एक विकेट लेते हुए एचएयू की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान राज ने भी कसी हुई गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत एचएयू की पूरी टीम 16.2 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट हो गई। 63 रन का लक्ष्य एमडीयू के बल्लेबाजों ने आसानी से 6.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर यह मैन अपने नाम किया। एमडीयू की तरफ से नरेन्द्र शीलक 23 रन तथा गौरव दूरेजा 21 रन बनाकर नाबाद रहे। डा. विपिन सैनी ने 9 रन बनाए। एमडीयू की जीत में टीम के खिलाडिय़ों- ऋषि सैनी, राजेश कुमार अकाउंट ब्रांच, सुनील कुमार, डॉ. सुखबीर हुड्डा, परवीन कुमार, नवीन खटक, पवन ने भी अहम भूमिका निभाई। मडूटा प्रधान डॉ. विकास सिवाच, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान जयबाग मलिक तथा महासचिव सुरेश कौशिक ने टीम की जीत पर खिलाडिय़ों को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया।