26 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित।

Girish Saini Reports

26 शोधार्थी पीएचडी डिग्री के पात्र घोषित।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 26 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.एस. सिन्धु ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधाथिर्यों में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से किट्टी मुखर्जी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से विश्वास यादव, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से दीपक कुमार, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से मोनिका, इमसॉर से रीना, सुनील, कनु रहेजा, अपेक्षा व अंजु, राजनीति विज्ञान से कश्मीर सिंह, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस से हितेश यादव, लोक प्रशासन से हर्षिता, संस्कृत, पाली एवं प्राकृत से सुरुचि, हेमंत शर्मा, अंजु देवी, लखन सिंह व दिनेश कुमार, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा से मुनीष नांदल, हिंदी से अनिता कुमारी व सुमित्रा, बायोकेमिस्ट्री से मोनिका, माइक्रोबायोलाजी से सोनू, बायोटेक्नोलॉजी से पूनम, शिक्षा से हिमानी व प्रियंवदा तथा केमिस्ट्री से पूजा शामिल हैं।