लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप उठाया

deepti sharma report

लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप उठाया

लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 36 साल बाद फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप जीता और न केवल उनके देश का बल्कि ख़ुद इस स्टार फ़ुटबॉल खिलाड़ी के लिए एक ऐसा सपना पूरा हुआ जो उन्होंने एक लंबे अरसे से संजोया हुआ था. सात बार बैलॉन डोर जीतने वाले मेसी, 10 बार ला लीगा खिताब और चार बार चैंपियन्स लीग खिताब जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं. क़तर में रविवार को खेले गए फ़ाइनल से पहले वर्ल्ड कप के सिवा मेसी के नाम फ़ुटबॉल की हर बड़ी मौजूदा उपलब्धि मौजूद थी. यहां तक कि अर्जेंटीना को भी वर्ल्ड कप जीते 36 साल हो गए थे. अर्जेंटीना ने 1986 में इससे पहले मैराडोना के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीता था.