इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता में इशानी, इप्शिता व कोमल की टीम बनी विजेता, कशिश बेस्ट स्पीकर

Girish Saini Reports

इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता में इशानी, इप्शिता व कोमल की टीम बनी विजेता, कशिश बेस्ट स्पीकर

रोहतक। एमडीयू के विधि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई। इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में इशानी गोयल, इप्शिता गोयल व कोमल की टीम प्रथम रही। हर्षवर्धन, अंकिता व शाहबाज की टीम प्रथम रनर अप रही। क्रिणाल शर्मा, मुस्कान व लिशा की टीम सेकंड रनर अप रही। हिमांशी, शुभम चौबे व ओवेश अहम बेस्ट मेमोरियल रहे। ओवेश अहमद बेस्ट रिसर्चर तथा कशिश बेस्ट स्पीकर चुने गए। शिक्षाविद प्रो. सी.पी. श्योराण ने इस प्रतियोगिता के समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रो. श्योराण ने मूट कोर्ट को महत्त्वपूर्ण बताते हुए इस आयोजन के लिए विधि विभाग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह ढुल ने मूट कोर्ट प्रतियोगिता को महत्त्वपूर्ण बताया। स्वागत भाषण तनू व मुस्कान ने दिया। कंवीनर डॉ. अनुसूया यादव ने आभार जताया। इस प्रतियोगिता की कंवीनर डॉ. अनुसूया यादव तथा को-कंवीनर डॉ. योगेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम समन्वयन एवं संचालन किया। डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. जितेन्द्र सिंह ढुल तथा राव रियाज अहमद (जज, वक्फ बोर्ड रोहतक) फाइनल राउंड के निर्णायक मंडल में शामिल रहे। इस मौके पर विधि विभाग के प्राध्यापक डॉ. सत्यपाल, डॉ. नीलम, डॉ. योगेन्द्र सिंह, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. प्रदीप कुमारी, डॉ. रेखा समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे