*सवा करोड़ की नाजायज़ स्मैक के साथ बाराबंकी निवासी नसीम रायनी गिरफ्तार*
थाना दरगाह प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह को मिली बडी सफलता* संवादाता :- बच्चे भारती बहराइच

थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के गुल्लाबीर रेलवे क्रासिंग के निकट पुलिस ने एक व्यकित को हिरासत में लेकर उसके पास से 210 ग्राम अवैध स्मैक की बरामदगी की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत सवा करोड़ रुपया बताई जाती है। स्थानीय पुलिस लाईन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुवे अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानेन्जेय सिंह ने बताया कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में वांछित की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्ववारा प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ मनोज सिंह के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुवे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक वांछित अभियुक्त नसीम रायनी पुत्र अब्दुल्ला निवासी हसन पुर टांडा थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि थाना दरगाह शरीफ पुलिस टीम संदिग्ध व्यकित और वाहन की चेकिंग में थाना क्षेत्र के गुल्लाबीर रेलवे क्रासिंग के पास जैसे ही पहुंची पूर्व से खड़े व्यकित ने पुलिस को आता देख वहां से भागने की कोशिश की शक होने पर पुलिस टीम ने दौड़ाकर उसे धर दबोचा नाम पता पूछने पर अपना नाम नसीम निवासी बाराबंकी बताया जामा तलाशी लिये जाने पर उसके पास से एक बण्डल में नशीला पदार्थ अवैध स्मैक की बरामदगी हुई पुलिस ने फौरी उसे अपनी हिरासत में ले लिया और अपने साथ थाने ले आई बरामद स्मैक का वजन कराने पर 210 ग्राम आई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1,25,00000 रुपये बताई जाती है पुलिस ने उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया है। वार्ता के दौरान अपरपुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जेय सिंह ने बताया कि हिरासत में लिये गये शातिर तस्कर नसीम को गिरफ्तार कर एन डी पी एस के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा जा रहा है उन्होंने बताया शातिर तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह मनोज सिंह के साथ उप निरीक्षक दीवान असलम खां, हे0का0 दया शंकर यादव,का0 राम किशोर,सत्येन्द्र यादव और विशदीप दूबे सम्मलित थे।