लड़कियों के टी-10 क्रिकेट मैच में 34 रन बनाकर बॉटनी की टीम बनी विजेता।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग तथा जूलॉजी विभाग के बीच क्रिकेट, रिले रेस तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बॉटनी विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. पुष्पा दहिया तथा जूलोजी विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता शुक्ला ने इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने खेल को जीवन का अहम हिस्सा बनाने का आह्वान किया। लड़कियों के टी-10 क्रिकेट मैच में जूलॉजी विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए। बॉटनी विभाग की लड़कियों की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मात्र 2.4 ओवर में 34 रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया। बॉटनी की अनीशा दलाल ने 25 रन बनाए तथा खूशबू ने तीन विकेट लिए। बॉयज के टी-10 क्रिकेट मैच में जूलॉजी की टीम ने बॉटनी को 20 रन से हराया। जूलॉजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी बॉटनी बॉयज की टीम सात विकेट के नुकसान पर केवल 61 रन ही बना सकी। चार गुणा चार सौ रिले रेस बॉयज में बॉटनी की टीम तथा लड़कियों में जूलॉजी की टीम विजयी रही। बैडमिंटन तथा रस्साकशी में जूलॉजी की टीम विजयी रही। प्रो. पुष्पा दहिया ने सभी विजयी खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई की।