एआईसीटीई ने दी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कोर्सेज को मान्यता

गिरीश सैनी Report

एआईसीटीई ने दी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कोर्सेज को मान्यता

रोहतक। गुरुग्राम विश्व विद्यालय, गुरुग्राम के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सभी पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली (एआईसीटीई) ने मान्यता प्रदान की है। जीयू के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि एआईसीटीई ने मान्यता प्रदान कर विश्वविद्यालय की गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारपरक व्यावसायिक तकनीकी शिक्षा पर मोहर लगाई है। यह मान्यता मिलने के बाद विश्वविद्यालय को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय संस्थाओं से शैक्षणिक एवं वित्तीय संसाधन मिल पाएंगे। साथ ही, यहां शिक्षणरत विद्यार्थियों को देश-विदेश में उच्च शिक्षा एवं रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने इस उपलब्धि के लिए डीन, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डॉ. अशोक खन्ना सहित विश्वविद्यालय समुदाय को शुभकामनाएं दी। जीयू के डीन, इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, डॉ. अशोक खन्ना ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र से एआईसीटीई से मान्यता मान्यता प्राप्त चार पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। इनमें बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ( इंटरनेट ऑफ थिंग्स ), बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी) तथा बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (वीएलएसआई डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी) शामिल हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों में से प्रत्येक में 60 सीटें है। डॉ. अशोक खन्ना ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2022 -2023 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। गौरतलब है कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की स्थापना तकनीकी शिक्षा के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर सर्वेक्षण करने और देश में समन्वित व एकीकृत तरीके से विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। एआईसीटीई गुणवत्तापरक शिक्षा, एकेडमिक परफॉर्मेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुभवी फैकल्टी आदि मापदंडों के आधार पर इंजीनियरिंग पाठयक्रमों को मान्यता प्रदान करती है।