गणित में उच्च शिक्षा उपरांत आकर्षक कॅरियर के मौकेः प्रो. राजीव।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। एमडीयू के गणित विभाग द्वारा संचालित एमएससी-गणित आनर्स पंचवर्षीय इंटिग्रेटेड पाठ्यक्रम में बारहवीं कक्षा के बाद सत्र 2022-2023 के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि इस विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद विद्यार्थी आकर्षक क्षेत्रों में अपार संभावनाओं से भरा कॅरियर बना सकते हैं। गणित सिर्फ जोड़-घटाव और गुणाभाग ही नहीं है। उन्होंने कहा कि गणित विषय के कम पसंद करने वाले विद्यार्थियों के लिए कॅरियर के अनेक विकल्प उपलब्ध हैं। गणित में महारत हासिल करने के बाद विद्यार्थी वैज्ञानिक, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, चार्टर्ड एकाउटेंट, रिसर्च एनालिस्ट, बैंकिंग, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, बिजनेस एंड इंडस्ट्री तथा शिक्षण सहित अनेक क्षेत्रों में बेहतरीन कॅरियर बना सकते हैं। प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि यूजीसी-सैप से सहायता प्राप्त एमडीयू के गणित विभाग में एनबीएचएम वित्त पोषित विभागीय लाइब्रेरी है। इस विभाग के एलुमनी देश-विदेश में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं। प्रत्येक वर्ष विभाग के लगभग 50 विद्यार्थी नेट अथवा जेआरएफ की परीक्षा पास करते हैं। बेहतर प्लेसमेंट के लिए समय-समय पर कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विभागाध्यक्ष ने बताया कि एमएससी-गणित आनर्स के पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड प्रोग्राम की 60 सीटों पर दाखिला एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2022 है।