पोस्टर मेकिंग में कृतिका और रंगोली में अंजली रहे प्रथम, राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

Girish Saini reports

पोस्टर मेकिंग में कृतिका और रंगोली में अंजली रहे प्रथम, राष्ट्रीय गणित दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के गणित विभाग द्वारा श्रीनिवास रामानुजन् की 135 वीं जयंती और राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला, पोस्टर और रंगोली बनाने की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गणित विभाग से सेवानिवृत्त प्रो. एनआर गर्ग और विशिष्ट अतिथि प्रो. पंकज जैन, गणित विभाग, साउथ एशियाई विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, सेवानिवृत्त प्रो. रेणु चुघ व सेवानिवृत्त प्रो. जेएस नान्दल रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने अपने स्वागत संदेश में कार्यशाला की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि प्रो. गर्ग ने लर्न, एर्न एंड डोंट फॉरगेट टू रिटर्न का महत्व बताया और ड्यूटी को ही अपना प्रथम कर्तव्य मानकर सोसाइटी के लिए काम करने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि प्रो. रेनु चुघ ने अपने कार्य को परिवार के अनुसार और प्रसन्नता से करने की सलाह दी। प्रो. जगदीश सिंह नांदल ने गणित विभाग को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला विभाग और विश्वविद्यालय का गौरव कहा। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में वक्ता प्रो. पंकज जैन ने व्याख्यान देते हुए हिल्बर्ट हास्टल के माध्यम से सेट थ्योरी की अवधारणा का विस्तार से वर्णन किया। समापन सत्र में प्रो. सुरेंद्र कुमार, डीन अकैडेमिक एफेयर्स ने मुख्य अतिथि और प्रो. आरके टुटेजा व डा. मनोज अहलावत, तहसीलदार, जिला रोहतक, हरियाणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। डॉ. मनोज अहलावत ने अपने अभिभाषण में किताबों को ही सच्चा मित्र बताते हुए जीवन में सकारात्मक उर्जा के महत्व पर व्याख्यान दिया। पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं में महाविद्यालयों के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया। गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताओं के विषय गणित: ब्रह्मांड की एक भाषा, रामानुजन की खोज और डिजिटल इंडिया रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में पीजी गवर्नमेंट कॉलेज रोहतक की छात्रा कृतिका सैनी ने प्रथम, पंडित नेकी राम गवर्नमेंट कॉलेज रोहतक के छात्र हितेश ने दूसरा तथा पीजी गवर्नमेंट कॉलेज रोहतक की छात्रा रोशनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूआईईटी, मदवि की छात्रा सोनिया को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो. रेणु चुघ, प्रो. जे. एस नांदल, प्रो. राजीव कुमार और प्रो. सुमित गिल रहे। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गणित विभाग की छात्रा अंजलि हुड्डा, द्वितीय स्थान पर पंडित नेकी राम गवर्नमेंट कॉलेज रोहतक की छात्रा गोरिका और तीसरे स्थान पर पीजी गवर्नमेंट कॉलेज रोहतक की छात्रा मोनिका रही। गणित विभाग की छात्रा भारती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो. एन आर गर्ग, प्रो. जेएस सिक्का और प्रो. पंकज जैन रहे। प्रात: कालीन सत्र में प्रोफेसर जेएस सिक्का ने और सांध्य कालीन सत्र में प्रो. सीमा मेहरा ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। मंच संचालन डा. अंजू पंवार और डॉ. एकता नरवाल ने किया। प्रो. सीमा मेहरा, डॉ. अंजू पवार ने व्याख्यान श्रृंखला, डॉ. सविता राठी, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा ने रंगोली प्रतियोगिता और डॉ. जगबीर, डॉ. एकता नरवाल ने पोस्टर प्रतियोगिता का संचालन किया। ट्रेजर की भूमिका डॉ. मोनिका सांगवान ने निभाई। कार्यक्रम में डॉ. सोनिका और नेहा समेत विभाग के शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।