Samantha Ruth Prabhu को इस खास शख्स ने बोला- 'वुमन ऑफ स्टील', मायोटिस से जंग लड़ रही हैं एक्ट्रेस

palak sharma report

Samantha Ruth Prabhu को इस खास शख्स ने बोला- 'वुमन ऑफ स्टील', मायोटिस से जंग लड़ रही हैं एक्ट्रेस
Samantha Ruth Prabhu को इस खास शख्स ने बोला- 'वुमन ऑफ स्टील', मायोटिस से जंग लड़ रही हैं एक्ट्रेस

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, अपनी फिल्मों के अलावा, लुक और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो खूब चर्चा बटोरती हैं. समांथा इन दिनों मायोटिस बीमारी के चलते अपनी सेहत पर पूरा फोकस कर रही हैं, यही वजह है कि पब्लिक प्लेस या सोशल मीडिया दोनों जगह ही वो कम एक्टिव हैं. हालांकि फैंस उनके सोशल मीडिया पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं.दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु को क्रिसमस पर एक खास तोहफा मिला है. ये तोहफा उन्हें निर्देशक राहुल रवींद्रन ने दिया है जिसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा करने के साथ एक साथ नोट लिखा है. बता दें, निर्देशक ने सामंथा को क्रिसमस के मौके पर एक फोटो फ्रेम तोहफे में दिया है. इस फ्रेम में उन्होंने सामंथा के लिए एक खास नोट लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'सैमी, वुमन ऑफ स्टील! 'सुरंग में अंधेरा है और कोई अंत नजर नहीं आता. ये वादा किया गया था, लेकिन रोशनी का कोई संकेत नहीं है. आप अपने कदम पूरी ताकत से खींच सकती हो. अपनी शंकाओं और डर को हराते हुए आगे बढ़ती रहो. तुम स्टील से बनी हो. तुम जीत की हकदार हो. चलती रहो, जल्द ही सूरज चमकेगा. आप जैसे योद्धा हमेशा जीतते हैं. जो आपको हरा नहीं सकता, वो आपको सिर्फ मजबूत बनाता है, पहले से ज्यादा मजबूत.' सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फ्रेम की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आप में से जो भी कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं, ये आपके लिए भी है. लड़ते रहो... हम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होंगे... और जल्द ही हमेशा के लिए मजबूत होंगे.' बता दें, सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) मायोटिस जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं. इन दिनों वो अपने काम से ब्रेक लेकर अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दे रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो 'यशोदा' में नजर आई थीं. इसके अलावा उनकी फिल्म 'कुशी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है जिसमें उनके साथ विजय देवरकोंडा की जोड़ी देखने को मिलेगी.