बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर आयोजित।

Girish Saini Reports

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में एनएसएस शिविर आयोजित।

रोहतक। बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य वक्ता एमडीयू के संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ. श्रीभगवान ने शिरकत की। डॉ. श्रीभगवान ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास तथा उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना तथा नेतृत्व गुणों और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण को प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन में एनएसएस की अपनी विशेष महत्ता है। उन्होंने एनएसएस वालंटियर्स को समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. अंजना राव ने स्वयंसेवकों को उनके कर्तव्यों के विषय में अवगत कराया। कुलपति प्रो. आरएस यादव ने एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रमुख गुणों के विषय में बताया। एनएसएस समन्वयक डॉ. प्रीति ने डॉ. श्री भगवान का पौधा भेंट कर स्वागत किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रमिला ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। एनएसएस समन्वयक डॉ मंजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. मनोज वर्मा, अधिष्ठाता शैक्षिक मामले डॉ. नवीन कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश कुमार, छात्र कल्याण विभाग अधिष्ठाता डॉ. रवि राणा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ललित यादव, डॉ. विजय दांगी, डॉ. नेहा, डॉ. कविता एवं एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।