पोस्टर निर्माण में केशव प्रथम, एनएसएस कैंप के दूसरे दिन बहु अकबरपुर में की अखाड़े की सफाई।

Girish saini Reports

पोस्टर निर्माण में केशव प्रथम, एनएसएस कैंप के दूसरे दिन बहु अकबरपुर में की अखाड़े की सफाई।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन गांव बहु अकबरपुर के बाबा जीवन दास अखाड़ा में आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी ने बताया कि दिन की शुरुआत योगाभ्यास एवं मेडिटेशन से की गई। उसके बाद स्वयंसेवकों ने सरपंच प्रवीण देवी, सत्यवान नंबरदार, कृष्ण, इशवंत और सदस्यों के सहयोग से बाबा जीवन दास अखाड़े की साफ -सफाई की। इस दौरान ग्रामीणों को पेड़ न काटने के लिए भी प्रेरित किया व पौधारोपण भी किया। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम सेल दयानंद सिंह ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन अपने पैर फैला रहा है। इसका शिकार बनने से बचने के लिए सुरक्षा के उपायों का पालन करना जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी ने एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका और उत्तरदायित्व पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों का सामाजिक ज्ञान वर्धन होता है। स्वयंसेवक देश में सामाजिक जागृति पैदा कर राष्ट्र के सामाजिक विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं। डॉ. प्रवीण शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर अपने विचार रखे। इस दौरान पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में 45 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता में केशव प्रथम, सागर व यश द्वितीय तथा शैफाली व लगन तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार अनिल को मिला। निर्णायक मंडल की भूमिका कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी एवं डॉ. प्रवीण शर्मा ने निभाई। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इसके बाद पूरे गांव में जल बचाओ - पेड़ बचाओ विषय पर स्वयंसेवकों ने रैली निकाली।