कुलपति ने किया गजुटा कार्यालय का उद्घाटन

Girish Saini Reports

कुलपति ने किया गजुटा कार्यालय का उद्घाटन

हिसार। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज द्वारा गजुटा कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रो. काम्बोज ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि गजुटा कार्यालय वो कार्यालय होता हैं, जहां शिक्षक विश्वविद्यालय की प्रगति और शिक्षकों के हितों से संबंधित कार्य करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि यह कार्यालय एक मंदिर की तरह विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों की मांगों को पहले भी पूरा किया जाता रहा है और आगे भी निश्चित तौर पर शिक्षकों की मांगों को पूरा किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय एक परिवार है। परिवार में सभी की जरूरतों को पूरा करने के बाद ही परिवार आगे बढ़ता है। यदि परिवार खुशहाल रहेगा, तो शिक्षक भी खुशहाल रहेगा और यह सम्पूर्ण विश्वविद्यालय खुशहाल रहेगा। उन्होंने कहा कि वे शिक्षकों की हर जरूरत के लिए उनके साथ खड़े हैं। गजुटा व विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों मिलकर ही विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए कार्य करते हैं। गजुटा प्रधान विनोद गोयल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षकों की गजुटा कार्यालय के लिए काफी समय से बुनियादी मांग थी। कुलपति ने इस बात को गहनता से लेते हुए केवल दो ही दिनों में कार्यालय के लिए आवश्यक सभी सामान मंगवाकर कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कहा कि शिक्षकों की पदौन्नति के लिए जो नया प्रोफॉर्मा दिया गया था, उसमें दिसम्बर माह की अंतिम तिथि दी गई थी। उसमें जिन शिक्षकों ने आवेदन किया है, उनकी स्क्रीनिंग युद्धस्तर पर हुई है। कुछ विभागों के शिक्षकों के साक्षात्कार हो चुके हैं तथा अन्य विभागों के साक्षात्कार अप्रैल माह में सुनिश्चित करने के लिए कुलपति तत्परता से कार्य कर रहे हैं। अभी हाल ही में जो शिक्षक साथी सेवानिवृत हुए हैं, उनके सेवा सम्मान समारोह के अवसर पर ही सेवानिवृति लाभों की राशि के तीनों चैक कुलपति महोदय द्वारा प्रदान किए गए हैं। कुलपति जिस तरीके से शिक्षकों की मांगों पर तथा विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं और शिक्षकों की बातों को गहनता से सुनते हैं तथा उस पर कार्य करते हैं। उसके लिए गजुटा प्रधान ने कुलपति का धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि गजुटा विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। इस अवसर पर गजुटा प्रधान विनोद गोयल, उप प्रधान विजेन्द्र कौशिक, सह सचिव डा. मनीषा जांगड़ा, ईसी मैम्बर प्रो. एच.सी. गर्ग, प्रो. कपिल, प्रो. ज्योति वशिष्ठ, डा. मनोज मलिक, डा. मनोज कुमार, गैरशिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान रामनिवास वर्मा सहित सभी विभागों के वरिष्ठ शिक्षक मौजूद रहे।