जीजेयू में लिफ़्टस का उद्घाटन हुआ।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने सोमवार को प्रशासनिक भवन में नवनिर्मित दो लिफ्टस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने कहा कि कर्मचारियों व विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तत्पर है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में लिफ्टस के निमार्ण से कर्मचारियों व विद्यार्थियों को फायदा होगा। जो कर्मचारी व विद्यार्थी सीढ़िया चढ़ने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें इन लिफ्टस के लगने से फायदा मिलेगा। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक भवन के अनेकों कार्यालयों में बाहर से आने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को भी इसका फायदा मिलेगा। कार्यकारी अभियंता रघुबीर सिंह ने बताया कि प्रशासनिक भवन में दो लिफ्टस लगाने में 43 लाख रूपये की लागत आई है। एक लिफ्ट की 540 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता है। एक बार में आठ व्यक्ति इसमें जा सकते हैं। ये लिफ्टस वातानुकुलित हैं तथा इसके निर्माण में सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों को पूरा किया गया है। संबंधित चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर, हरियाणा के निरीक्षण व अनुमोदन के बाद ही लिफ्टस को चलाया गया है। इनके संचालन में कर्मचारियों व विद्यार्थियों को सुविधा रहेगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. देवेन्द्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, उपकुलसचिव डा. सत्यवीर सिंह दलाल, उपकुलसचिव दिनेश चुघ, कार्यकारी अभियंता सुनील ग्रोवर, कुलपति के सचिव मुकेश कुमार, गैरशिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ के प्रधान रामनिवास वर्मा, धमेन्द्र कुमार, पी.सी. झा, संदीप ग्रेवाल, सुनील शर्मा, राजेश कुमार व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।