आज के प्रतिस्पर्धात्मक समय में बहुआयामी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकताः प्रो. राजबीर सिंह
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में करियर एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एमडीयू तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी ग्रुप) के सहयोग से दिवसीय डिजिटल लिटरेसी विषय पर आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि एमडीयू के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने शिरकत की। यूनिवर्सिटी करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. सुमित गिल एवं उप निदेशक डॉ. नीरू राठी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक समय में बहुआयामी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता है। जो हमें केवल परम्परागत शिक्षा पद्धति के द्वारा प्राप्त नहीं हो सकती। अत: छात्राओं को अपने संचार कौशल को बेहतर करने की आवश्यकता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों का लाभ उठाकर छात्राएं अपने रोजगारात्मक कौशल में वृद्धि कर सकती है। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल की प्रभारी डॉ. सुशीला धनखड़ ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी तथा एमडीयू का इस आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज उर्मिला राठी ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी ग्रुप) का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. अनिता गुलिया, डॉ.सुप्रभा, मोना व डॉ.सीमा सहित अन्य मौजूद रहे।