क्रिसमस केक कंपीटिशन 23 को।

Girish Saini Reports

क्रिसमस केक कंपीटिशन 23 को।

रोहतक। क्रिसमस के उपलक्ष्य में दिल्ली रोड स्थित बीपी जैन स्किल डेवेलपमेंट सेंटर में 23 दिसंबर को क्रिसमस केक कंपीटिशन का आयोजन किया जाएगा।सेंटर इंचार्ज आयुषी जैन ने बताया कि यह कंपीटिशन सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस कंपीटिशन में प्रतिभागियों द्वारा ड्राई केक, फ़्रूट केक, टीटाइम केक, नट्स केक सहित विभिन्न प्रकार के केक बनाए जाएंगे। आयुषी जैन ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।