यूपीएससी में हिंदी मीडियम के अभ्यर्थियों में टॉप करने वाले रवि कुमार सिहाग

यूपीएससी में 17वीं रैंक तक टॉपर्स अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थी हैं। जबकि हिंदी माध्यम से टॉप करने वाले 18वें नंबर पर रवि कुमार सिहाग हैं। रवि कुमार सिहाग की ऑल इंडिया रैंक तो 18 है, लेकिन हिंदी माध्यम में इनकी रैंक टॉप की है। रवि ने यह परीक्षा कुल चार बार दी है और चार प्रयासों में से तीन बार सफल रहे हैं। राजस्थान के रवि उनके परिवार और गांव से पहले आईएएस बनेंगे। हिंदी मीडियम से ही ग्रेजुएशन कर चुके रवि ने कभी भाषा को किसी तरह की दिक्कत नहीं माना। कॉलेज की पढ़ाई के बाद, रवि ने साल 2016 में एक साल तक यूपीएससी की तैयारी की और चार बार परीक्षा दी।रवि को उनकी बड़ी बहन पूनम सिहाग पढ़ाया करती थीं। पूनम का कहना है कि बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रवि कभी विषयों को आपस में मिलाता नहीं था, बल्कि एक बार में एक ही विषय की जमकर तैयारी करता था।रवि सिहाग ने हिंदी माध्यम से टॉप 20 में जगह बनाकर अनगिनत तैयारी करने वालों के बीच भरोसा जगाया है कि मेहनत से सब कुछ संभव हो सकता है।