लखनऊ में AAP व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष छवि यादव की अगुवाई में हुआ “विशाल सम्मेलन”*
anant tripathi report
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग स्थित रविंद्रालय प्रेक्षा ग्रह में आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस महासम्मेलन की अगुवाई आप व्यापार प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉक्टर छवि यादव ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में आप उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह उपस्थित रहे. इस अवसर पर आप सांसद संजय सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के करोड़ों व्यापारियों की GST एक बड़ी समस्या है, व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी हमेशा से संघर्ष करती आई है. सरकार ने जीएसटी का कानून लगा दिया और निराधार जांच में व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार छोटे छोटे व्यापारियों की पर सरकार एक्शन ले रही है क्या प्रधानमंत्री मोदी अपने परम मित्र पूंजीपति अडानी की जांच करवाएंगे जिसके ऊपर लाखों करोड़ का घोटाला साबित हो चुका है और इस भ्रष्टाचार से देश कलंकित हो रहा है. संजय सिंह ने कहा कि अडानी के भाई ने मॉरीशस में एक ही पते पर छह कंपनियां बनाई और इन कंपनियों में क्या काम होता है या आज तक स्पष्ट नहीं हुआ इनमें कितने कर्मचारी हैं यह भी स्पष्ट नहीं है इसके बावजूद 42000 करोड रुपए का घोटाला एक ही व्यक्ति के नाम पर एक ही पते पर छह कंपनियों के माध्यम से किया गया तो मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूं कि यह पैसा आतंकवादियों का है या बीजेपी के नेताओं का है या पूंजीपतियों का है या यह पैसा आपका है आखिर यह पैसा किसका है? सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक नारा दिया था कि "बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार" फिर जब सरकार सत्ता में आ गई उसके बाद भी प्रधानमंत्री ने किसी भी वस्तु का दाम कम नहीं किया बल्कि आटा, दूध, दही, छाछ, मैदा और विशेषकर जीवन रक्षक दवाइयों पर लगातार दाम बढ़ा दिए जिससे देश की जनता में त्राहि-त्राहि मच गई. *सांसद सिंह ने कहा कि जिस तालिबान ने अडानी के पोर्ट पर 20000 करोड़ का ड्रग्स भेजा उस तालिबान को प्रधानमंत्री मोदी 20000 टन गेहूं भेज रहे हैं आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है? खुद इस बात का जवाब प्रधानमंत्री मोदी अपने भक्तों को नहीं दे पा रहे हैं कि तालिबान से उन्हें कैसा प्रेम है.