यूआईईटी में कैंपस प्लेसमेंट में 21 विद्यार्थियों का 6 लाख के पैकेज पर चयन।

Girish Saini Reports

यूआईईटी में कैंपस प्लेसमेंट में 21 विद्यार्थियों का 6 लाख के पैकेज पर चयन।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल और कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सहयोग से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यूआईईटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अरुण हुड्डा ने बताया कि नई दिल्ली स्थित मल्टीनेशनल कंपनी कोडलियो कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड ने यूआईईटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए दौरा किया। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के 114 विद्यार्थियों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर चयन के लिए भाग लिया। उन्होंने बताया कि कंपनी के एचआर द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को कंपनी के बारे में विस्तार से बताया गया। उसके बाद लिखित एप्टीट्यूड टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू तथा एचआर इंटरव्यू के 3 चरणों के बाद 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में कुशाल, अनुराग, लक्ष्य, अजय, दिशा, कपिल, नेहा, भारती, श्रुति, दिव्या, धीरज, ललित, गुनीका, अनीशा, अंश, पार्थ, आयुष, गौतम, सेजल, निशा, प्रभारती शामिल हैं। इन सभी चयनित छात्रों को कंपनी द्वारा 6 लाख सालाना का पैकेज दिया जाएगा । यूआईईटी के निदेशक प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने कंपनी के अधिकारियों का स्वागत किया। ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अरुण हुड्डा ने इस कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय किया। कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सीसीपीसी निदेशक डॉ. सुमित गिल, यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. रेनू, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट कोऑर्डिनेटर कर्नल डॉ. सुरेश कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।