कुलपति ने किया स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान, एमडीयू परिसर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ।

Girish Saini Reports

कुलपति ने किया स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान, एमडीयू परिसर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ।

रोहतक। प्रत्येक विद्यार्थी को स्वच्छता का ध्वजवाहक बनकर ना केवल विश्वविद्यालय कैंपस, बल्कि अपने गांव शहर अपने घर-मोहल्ला की साफ सफाई का ख्याल रखना होगा। स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान वीरवार को एमडीयू के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने एमडीयू परिसर में स्वच्छता अभियान क्लीनलीनेस ड्राइव का शुभारंभ करते हुए किया। कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय तरणताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान रैली को रवाना किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा कि क्लीनलीनेस इज नेक्स्ट टू गोडलीनेस। कुलपति ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी समाज राष्ट्र में स्वच्छता बेहद जरूरी है। कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने कहा कि एनएसएस और वाईआरसी वालंटियर को स्वच्छता का संदेश अपने समुदाय समाज राष्ट्र में ले जाना होगा। उन्होंने टीम एमडीयू के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स विशेष रूप से सफाई कर्मियों और मालियों का आभार जताया कि इन सब के सामूहिक प्रयास से ही एमडीयू भारत के श्रेष्ठतम क्लीन ग्रीन कैंपस के रूप में जाना जाता है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता को जन अभियान बनाए जाने की जरूरत और स्वच्छता जागरूकता समय की जरूरत है। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर राजकुमार ने कहा कि एमडीयू के एनएसएस वॉलिंटियर्स, वाईआरसी वॉलिंटियर्स इस मेगा क्लीनलीनेस ड्राइव के जरिए एक नया अध्याय एमडीयू परिसर में लिखेंगे। एमडीयू यूथ रेड क्रॉस समन्वयक प्रो. अंजू धीमान ने इस विशेष स्वच्छता अभियान की रूपरेखा को साझा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में एमडीयू केंपस वॉलिंटियर्स के साथ-साथ संबंद्ध कॉलेज, वॉलिंटियर्स भाग ले रहे हैं। साथ ही एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा वाईआरसी शामिल है। हजारों की संख्या में एनएसएस और वाईआरसी वालेंटियर्स ने परिसर से कूड़ा कचरा उठाते हुए साफ सफाई का काम अंजाम दिया। इस मौके पर डीन, सीडीसी प्रो. एएस मान, कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया, संकाय विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी तथा बागवानी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। एमडीयू एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनू देहमीवाल, डॉ. रितु गिल, डॉ. श्रीभगवान, डॉ. अंजू पवार, डॉ. जितेंद्र राठी तथा वाईआरसी काउंसलर डॉ. आशा शर्मा, डॉ. धीरज खुराना और डॉ. कपिल मल्होत्रा ने सफाई अभियान आयोजन में संचालन सहयोग किया।