वर्ल्ड रेलवे क्रॉस कंट्री: भारत के लिए सोनिका ने जीता कांस्य पदक।
गिरीश सैनी Report

रोहतक। जर्मनी के बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड रेलवे क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भारतीय धाविका सोनिका ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है। सोनिका एमडीयू के खेल परिसर स्थित एथलेटिक ट्रैक पर एथलेटिक्स कोच डॉ. रमेश सिंधु की देखरेख में अभ्यास करती है। एथलेटिक्स कोच डॉ. रमेश सिंधु ने बताया कि सोनिका पिछले पांच सालों से एमडीयू के खेल मैदान में अभ्यासरत है। वह सिंकदराबाद रेलवे में कार्यरत है। रेलवे ने सोनिका की खेल उपलब्धियों को देखते हुए उसे एमडीयू के खेल मैदान में अभ्यास के लिए अधिकृत किया हुआ है। धाविका सोनिका की इस उपलब्धि पर एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुलपति ने कहा कि यह खुशी व गर्व की बात है कि एमडीयू के खेल मैदान से निकलने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विश्वविद्यालय, प्रदेश और देश का नाम रौशन कर रहे हैं।