अंग्रेजी भाषा के मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम के पहले बैच को कोर्स पूरा होने पर कुलपति ने दी बधाई, अगला बैच 13 मार्च से शुरू होगा।

Girish Saini Reports

अंग्रेजी भाषा के मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम के पहले बैच को कोर्स पूरा होने पर कुलपति ने दी बधाई, अगला बैच 13 मार्च से शुरू होगा।

रोहतक। एमडीयू के सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स द्वारा ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी में शुरू किए गए रोजमर्रा के जीवन और पेशेवर करियर के लिए अंग्रेजी भाषा की क्षमता के मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम के पहले बैच को कोर्स पूरा होने पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बधाई दी है। सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स के निदेशक प्रो आशीष दहिया ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर बायोइनफॉर्मेटिक्स, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, गणित, अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग, पत्रकारिता और जनसंचार विभाग सहित विभिन्न विभागों के बीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। ब्रिटिश काउंसिल के प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को सीखने और भाषा कौशल विकास दक्षताओं के बारे में अवगत कराया। विद्यार्थियों ने इस दौरान अपनी लघु प्रस्तुतियां और कार्यक्रम प्रतिक्रिया दी। यह पाठ्यक्रम विशेष रूप से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, सटीकता और प्रवाह पर केंद्रित है। इसके अलावा कोर्स के दौरान विद्यार्थियों ने फेसिंग इंटरव्यू, द आर्ट ऑफ पब्लिक स्पीकिंग और डिलीवरिंग इफेक्टिव प्रेजेंटेशन के बारे में भी सीखा। यूआईईटी के सिद्धार्थ ने कहा कि यह कोर्स पेशेवर अंग्रेजी दक्षता में महारत हासिल करने का एक पूरा कॉम्बो है और साथ ही साथ दिन-प्रतिदिन की संवादी अंग्रेजी में भी उत्कृष्ट है। जैव सूचना विज्ञान से जैस्मीन ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने बड़े समूह का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रस्तुतियों और साक्षात्कारों के साथ-साथ वॉयस मॉड्यूलेशन और हुक गतिविधियों के महत्व के लिए प्रारंभिक तकनीकों के बारे में सीखा। अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग की अभिलाषा ने इस पाठ्यक्रम को मंच के डर पर काबू पाने में मददगार बताया। उन्होंने कहा कि अब मैं पहले से कहीं अधिक आत्मविश्वासी हूं। आईएचटीएम के नीरज ने कहा कि यह कोर्स मेरे लिए गेम चेंजर रहा है। मैंने ऐसे कौशल विकसित किए हैं जो मुझे अपने करियर में महत्वपूर्ण रूप से आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रोजमर्रा के जीवन और व्यावसायिक कैरियर के लिए अंग्रेजी भाषा क्षमता के मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम के पहले बैच के विद्यार्थियों को बधाई दी और ब्रिटिश काउंसिल तथा सेंटर फॉर लाइफ स्किल्स एंड सॉफ्ट स्किल्स के मेंटर्स के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू अपने छात्रों और संकाय सदस्यों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम और अधिक छात्रों को उनके लाभ के लिए ऐसे पाठ्यक्रमों की पेशकश करने के लिए प्रयास करेंगे। इस समारोह में डीन एकेडमिक अफेयर्स, प्रो. सुरेंद्र कुमार, डीन सीडीसी, प्रो. एएस मान, प्रो. दिव्या मल्हान, अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा, प्रो. जयबीर हुड्डा, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, निदेशक सीसीपीसी प्रो. सुमित गिल, विधि विभाग से डॉ. प्रतिमा रंगा और डॉ. योगेश समेत विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए और अपने मूल्यवान इनपुट दिए। प्रो. आशीष दहिया ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और विश्वविद्यालय प्रशासन को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काउंसिल और एमडीयू द्वारा संचालित वैल्यू एडेड कोर्स ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज कॉम्पिटेंस फॉर एवरीडे लाइफ और प्रोफेशनल करियर का अगला बैच 13 मार्च 2023 को शुरू होगा। इच्छुक प्रतिभागी इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।