पर्यावरण विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय कांफ्रेंस आयोजित
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर- साइंस एंड टैक्नोलोजी फॉर ससटेनेबल फ्यूचर विषयक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। डीन, लाइफ साइंसेज एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. राजेश धनखड़ ने इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रोफेसर डा. जगबीर सिंह कीर्ति तथा इगनू नई दिल्ली की डा. रूपिणी बोयिना ने बतौर रिसोर्स पर्सन इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में शिरकत की और विशेष व्याख्यान देते हुए सतत विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्त्व को उकेरा। आयोजन सचिव डा. रचना भटेरिया तथा डा. गीता ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। डा. रचना भटेरिया ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रो. जेएस लौरा, डा. सुनील कुमार, डा. बबीता खोसला, डा. सुंदर, राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक से डा. निधि कत्याल, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।