हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाई का साक्षरता अभियान संपन्न

Girish Saini Reports

हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाई का साक्षरता अभियान संपन्न

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय साक्षरता अभियान शुक्रवार को संपन्न हुआ। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी ने बताया कि यह साक्षरता अभियान पालिका विहार बस्ती राजेंद्र नगर में चलाया गया। इसके तहत पालिका विहार बस्ती के 50 से अधिक स्कूल ना जाने वाले बच्चों को एनएसएस स्वयंसेवकों ने निशुल्क पढ़ाया। साथ ही बस्ती वासियों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि सफल और सुखी जीवन के लिए उचित शिक्षा प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। इस अभियान में शामिल स्वयंसेवकों सागर मेहंदीरत्ता, अनिल, कोमल, लगन, मधु, तान्या, अमन, यश, हिमांशु आदि को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा कि यह समाज सेवा भावी जीवन में आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक स्वेच्छा से जनहित व समाज हित में समस्याओं के निदान के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। इस साप्ताहिक साक्षरता अभियान के लिए हिंदू शिक्षण संस्था प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि अक्सर कमजोर वर्ग की तरफ ध्यान नहीं दिया जाता। लेकिन सच्चे स्वयंसेवक समाज से जुड़कर वहां की समस्याओं को जानकर उनका निदान करते हैं। इस मौके पर डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. अंजू देशवाल, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. सुमित कुमारी दहिया, डॉ. प्रदीप श्योराण, डॉ. हर्षिता सहित एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे।