ड्रॉ ए हैप्पी पर्सन गेम का आयोजन 6 जनवरी को।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 6 जनवरी को हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के तत्वावधान में- खुशी के नवरत्नः ड्रॉ ए हैप्पी पर्सन गेम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की संयोजिकाओं मनोविज्ञान विभाग की प्रो. अंजलि मलिक तथा प्रो. दीप्ति हुड्डा ने संयुक्त रूप से बताया कि फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर भवन स्थित हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री में सुबह 11 बजे से यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एमडीयू के शैक्षणिक विभाग तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम के विद्यार्थी, प्राध्यापक तथा विवि स्टाफ सदस्य भाग ले सकते हैं। गौरतलब है कि एमडीयू में साइंस ऑफ हैप्पीनेस वैल्यू ऐडेड कोर्स शुरू किया गया है। हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री इसी कोर्स के अंतर्गत स्थापित की गई है। इसी हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के तत्वावधान में खुशी की सृजनात्मक अभिव्यक्ति ड्रॉ ए हैप्पी पर्सन गेम में की जाएगी।