गुड लक जैरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
जान्हवी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गुड लक जैरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर काफी शानदार है। इस फिल्म में जान्हवी अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर खूब हंसी मजाक से भरपूर है जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चला सकती है। फिल्म में जान्हवी बिहार की एक साधारण लड़की का रोल निभा रही हैं। इस फिल्म को सिनेमाघरों में न रिलीज कर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करने की तैयारी है।मिनट 50 सेंकड के इस ट्रेलर में जान्हवी पूरी तरह से छाई हुईं नजर आ रही हैं। ट्रेलर में वह अपनी मां के इलाज के लिए नौकरी की तलाश में भटकती दिखती हैं। ट्रेलर में कॉमेडी दृश्यों के साथ इमोशन का भी तड़का लगाया गया है। फिल्म में दीपक डोबरियाल भी नजर आने वाले हैं जो ट्रेलर के एक सीन में भी दिखते हैं। उनके इस सीन से पता चल रहा है कि उनका यह किरदार काफी कॉमेडी से भरपूर होगा।इसके अलावा फिल्म में सुशांत सिंह भी हैं जो नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। बता दें कि यह फिल्म तमिल भाषा में बनी ‘कोलमावु कोकिला’ की रीमेक है। सिद्धार्थ सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 29 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इस फिल्म में भी जान्हवी ने अपने रोल के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है। फिल्म ‘धड़क’ में राजस्थानी भाषा बोलने वाली जान्हवी इस फिल्म में बिहारी टोन में बात करती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी अहम रोल में थे। वहीं, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह इस फिल्म के अलावा वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बवाल’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं।