पुख्ता रहेगी राष्ट्रपति की सुरक्षा, आमजन भी परेशान नहीं होंगे

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारियों पूरी हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि आमजन को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपर मुख्य सचिव बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था (एडीजी एलओ) प्रशांत कुमार व प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के साथ गोरखपुर आए। एनेक्सी भवन में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने गीता प्रेस एवं गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कर वहां भी तैयारियां जांची। मगहर संतकबीरनगर में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां जांचने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी एलओ एवं प्रमुख सचिव पर्यटन के साथ हेलिकॉप्टर से सर्किट हाउस पहुंचे। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति चार जून को दोपहर बाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस आएंगे और विश्राम करने के बाद गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने जाएंगे। वहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे और सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन राष्ट्रपति मगहर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रपति भवन को भी भेजी जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव एवं एडीजी एलओ ने कहा कि तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। बैठक के बाद तीनों अधिकारी गीता प्रेस गए।गीता प्रेस आए अपर मुख्य सचिव ने पत्रकारों से बात भी की है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे विश्व में गीता प्रेस की कोई तुलना नहीं है। चार जून को यहां भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें प्रबंधन के आमंत्रण पर राष्ट्रपति शामिल होंगे। एडीजी एलओ ने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के मानक तय होते हैं, उसी अनुसार तैयारी की जा रही है। तीनों अधिकारी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना करने के साथ ही परिसर की सुरक्षा व्यवस्था देखी। अपर मुख्य सचिव ने गोशाला में जाकर गायों को गुड़ व चना भी खिलाया। गोरखनाथ मंदिर से निकलकर तीनों अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचे और हेलीकाप्टर से लखनऊ प्रस्थान कर गए। इस दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआइजी जे. रविन्दर गौड, डीएम विजय किरन आनंद, जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एसएसपी डॉ विपिन ताडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई आदि मौजूद रहे। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर के निरीक्षण के बाद कहा कि राष्ट्रपति के लीला चित्र मंदिर के भ्रमण का समय बढ़ाना पड़ सकता है। इसमें 15 मिनट से अधिक समय लग सकता है। अभी इसके लिए छह मिनट निर्धारित हैं। राष्ट्रपति, पहली बार आर्ट पेपर पर प्रकाशित श्रीरामचरितमानस का लोकार्पण करेंगे, यह पुस्तक जिस कोमोरी मशीन पर छपी है, अपर मुख्य सचिव ने उसे भी देखा। इस दौरान गीता प्रेस के ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल व प्रबंधक लालमणि तिवारी उपस्थित थे।

पुख्ता रहेगी राष्ट्रपति की सुरक्षा, आमजन भी परेशान नहीं होंगे