फूलों की बहार संग युवा दिलों का उमंग-उल्लास झलका रंग बहार में।

Girish Saini Reports

फूलों की बहार संग युवा दिलों का उमंग-उल्लास झलका रंग बहार में।

रोहतक। फूलों की बहार के प्रतीक पुष्पोत्सव रंग बहार-2023 का आयोजन आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हुआ। फूलों की खूबसूरत छटा, बसंत-फाल्गुनी ऋतु की मस्ती, ढोल-नगाड़ों की थाप पर गुंजायमान गीत-संगीत, युवा दिलों का उमंग-उल्लास, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का छौंक समाहित किए रंग बहार-2023 रंग-रुप-सौंदर्य के प्रतीक पर्व के रूप में लुभा गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रंग बहार इवेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि रंग बहार उत्सव प्रकृति प्रेम का प्रकटोत्सव है। एमडीयू पूरे भारत में ग्रीन-क्लीन कैंपस के रूप में ख्याति प्राप्त है। इस रंग बहार उत्सव के जरिए एमडीयू के पर्यावरणीय सरोकारों को जन-मानस तक ले जाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस उत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर का उत्सव बनाया जाएगा। कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुरेश कैत ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति प्रेम, स्वच्छता को मुखरित करता हुआ एमडीयू का रंग बहार नायाब कार्यक्रम है। न्यायाधीश सुरेश कैत ने कहा कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की लीडरशिप में एमडीयू ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने रंग बहार कार्यक्रम के लिए टीम एमडीयू को बधाई दी। मुख्य अतिथि न्यायाधीश सुरेश कैत तथा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रंग बहार के विभिन्न इवेंट्स के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कुलपति की पत्नी डॉ. शरणजीत कौर तथा न्यायाधीश सुरेश कैत की पत्नी सरोज बाला कैत भी विशेष रूप से उपस्थित रही। विभिन्न पुरस्कारों के विजयी प्रतिभागियों की घोषणा बॉटनी विभाग के डॉ. सुरेन्द्र सिंह यादव ने की। वहीं, रंग बहार इवेंट में मंच संचालन डॉ. गुंजन मलिक ने किया। कार्यक्रम में डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार ने कहा कि रंग बहार इवेंट को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए एमडीयू प्रशासन पूरा प्रयास करेगा। रंग बहार इवेंट की समन्वयिका प्रो. विनीता हुड्डा ने रंग बहार इवेंट में प्रतिभागिता के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार जताया। उन्होंने औपचारिक रूप से आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि रंग बहार पुष्प उत्सव में फ्लावर एरेंजमेंट्स, कट फ्लावरस, पौटेड प्लांट्स, डेकोरेटिव पौटेड प्लांट्स, आदि समेत रंगोली, सेल्फी, फोटोग्राफी कंटेस्ट भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शानदार हरियाणवी नृत्य, दिलकश कव्वाली तथा चुटीले हास्य व्यंग्य का समावेश रहा। प्रतिभागियों ने सुंदर रंगोली बनाकर रंग बहार में कलात्मक अभिव्यक्ति दी। फूलों की बहार समेटे, प्रतिभागियों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति का समावेश करते हुए विद्यार्थियों की खुशियों की सौगात लेते हुए रंग बहार उत्सव मधुर यादें छोड़ गया। रोहतक के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नरेश कुमार एसीजेएम मंगलेश चौबे, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रो. विमल, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. राधेश्याम, प्रो.आशीष दहिया, प्रो. सुप्रीति, प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. विनीता शुक्ला, प्रो. सपना गर्ग समेत विभिन्न इवेंट समन्वयक, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, विश्वविद्यालय बागवानी विभाग के कर्मी, बॉटनी विभाग के प्राध्यापक समेत अन्य विभागों के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी, एमडीयू कैंपस निवासी कार्यक्रम में मौजूद रहे।