सृजनात्मक कला मनुष्य को मानवीय बनाती हैः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
Girish Saini Reports
रोहतक। कला के विविध रूप-रंग की शानदार अभिव्यक्ति शुक्रवार को एमडीयू में आयोजित रंग-सृजन इवेंट में देखने को मिली। रंगोत्सव के रंग बहार इवेंट में एमडीयू के विजुअल आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी, पं. लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के विद्यार्थियों की स्थापत्य कला प्रदर्शनी तथा ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि इस रंग सृजन उत्सव में शिरकत करते हुए कहा कि सृजनात्मक कला मनुष्य को मानवीय बनाती है। कुलपति ने कहा कि आज ललित कला के क्षेत्र स्वरोजगार समेत करियर की बेहतरीन संभावनाएं हैं। जरूरत है कि विद्यार्थी इस क्षेत्र के नवीनतम ज्ञान एवं कौशल से अपडेट जरूर हों। मॉडल स्कूल की प्राचार्य डॉ. अरूणा तनेजा ने इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए इस आयोजन के लिए एमडीयू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विजुअल आर्ट्स विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने इस अवसर पर स्वागत भाषण दिया तथा रंग सृजन इवेंट के बारे विस्तार पूर्वक बताया। प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि कला संस्कृति का अभिन्न अंग है। कला जीवन में रंग का संचार करती है तथा जीवन को खूबसूरती प्रदान करती है। रंग सृजन इवेंट की सह समन्वयक प्राध्यापक डॉ. अंजलि दूहन ने बताया कि इस इवेंट के तहत- यूनिटी एंड टुगेदर्नेस, प्राइड इन आवर हेरिटेज, प्रीवेंशन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज, सेंस ऑफ ड्यूटी इन सिटीजन्स, गोल ऑफ डेवलपमेंट इंडिया तथा डिकलोनोलाइजेशन ऑफ द इंडियन माइंड विषयों पर ऑन द स्पॉट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस इवेंट में यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल तथा मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों सहित लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रारंभिक उद्घोषणा तथा कार्यक्रम परिचय निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने किया। आभार प्रदर्शन प्राध्यापक संजय कुमार ने किया। आन द स्पाट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका एमडीयू की सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी हुड्डा तथा पीएलसी सुपवा के प्राध्यापक उज्ज्वल काडोदे ने निभाई। कला प्रदर्शनी में एमडीयू दृश्य कला विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई लगभग 50 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। पीएलसी सुपवा के विद्यार्थियों के लगभग 15 स्थापत्य कलाकृतियां रंग सृजन में प्रदर्शित की गई। इस कार्यक्रम में डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, रंग बहार समन्वयिका प्रो. विनिता हुड्डा, यूसीएस निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक, डॉ. आनंद शर्मा, पवन मल्होत्रा, धर्म सिंह अहलावत, प्रेम सिंह, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, यूसीएस शिक्षिका अंजु हुड्डा, मॉडल स्कूल शिक्षकों- शीतल विज एवं दीप्ति, दृश्य कला प्राध्यापक राजेश चौहान समेत अन्य शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं नगर के कला प्रेमी मौजूद रहे।