कैंपस स्कूल में नदी जल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कैंपस स्कूल में नदी जल संरक्षण विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कैंपस स्कूल की निदेशक प्रोफेसर सोनिया मलिक तथा स्कूल प्रभारी विवेक कौशल ने इस मौक़े पर पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनो नहरों की पुकार मिशन के संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह ने की। उन्होंने नदी जल प्रदूषण की समस्या पर रोचक ढंग से व्याख्यान देते हुए इस समस्या के समाधान के लिए व्यावहारिक समाधान भी सुझाए। उन्होंने पानी की समस्या से बचने के लिए अंधविश्वास को त्यागने और पूजा सामग्री को नदियों में बहाने से बचने की अपील की। इस टीम के मुकेश नैनाकवाल विभिन्न राज्यों में लगभग 45,000 किमी साइकिल चलाकर नहरों के प्रति जागरूकता फैला चुके है। वहीं अजय हुड्डा रक्तदान के लिए लगातार जागरूकता फैला रहे है। उन्होंने खुद 45 रक्तदान शिविर लगाए हैं और इतनी ही बार उन्होंने खुद रक्तदान किया है। कैंपस स्कूल के विद्यार्थियों ने वक्ताओं के अनुभवों से प्रेरणा ली। डॉ. जसमेर सिंह ने स्कूली विद्यार्थियों से मिशन में शामिल होने और सामाजिक कार्यों के लिए काम करने की अपील की। कैंपस स्कूल निदेशक प्रो. सोनिया मलिक ने विद्यार्थियों को पानी की समस्या के प्रति वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जल संकट की समस्या के समाधान की बात कही। कार्यक्रम संचालन शिक्षिका डॉ. अंजू हुड्डा और रीना ने किया। इस मौक़े पर कैंपस स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।