कान्सेप्ट मैपिंग में महक प्रथम, प्रीति व रशिका द्वितीय।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में मंगलवार को अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में कान्सेप्ट मैपिंग का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने युद्ध, अर्थव्यवस्था एवं समाज का पारस्परिक संबंध विषय पर अपने विचार चार्ट बनाकर प्रस्तुत किए। चार्ट के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार युद्ध किसी अर्थव्यवस्था, उसके व्यापार व उसके समाज पर प्रभाव डालते हैं। उन्होंने इन तीनों के आपस में संबंध की जानकारी भी दी। इस प्रतियोगिता में कुल 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष वंदना रंगा ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां विषय में विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाने के साथ उनकी वाकपटुता में भी सुधार लाती हैं। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कांसेप्ट मैपिंग विद्यार्थियों के लिए एक नया प्रयोग है। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने विचार बेहतर तरीके से समझा सकते हैं। इस प्रतियोगिता में महक प्रथम, प्रीति व रशिका द्वितीय तथा तमन्ना तृतीय स्थान पर रहे। गौरव, निशू तथा विधि भाटिया को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता संचालन डॉ. संदीप कुमार व चंदना जैन ने किया। इस मौके पर स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।