वित्त और व्यवसाय पर राजकीय महाविद्यालय, सांपला में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित।

Girish Saini Reports

वित्त और व्यवसाय पर राजकीय महाविद्यालय, सांपला में राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित।

रोहतक। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में वीरवार को - पैराडाइम शिफ्ट इन बिजनेस एंड फाइनेंस विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्यातिथि एमडीयू के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ. रविन्द्र विनायक तथा बतौर की-नोट स्पीकर एमडीयू के कामर्स विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुलदीप छिक्कारा ने शिरकत की। प्रो. रविन्द्र विनायक ने विद्यार्थियों के कौशल एवं तकनीकी विकास पर फोकस करने की बात कही। प्रो. कुलदीप छिक्कारा ने अपने संबोधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा वित्त और व्यवसाय से जुड़े महत्त्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने इस राष्ट्रीय सेमिनार की अध्यक्षता की। इस राष्ट्रीय सेमिनार में चार तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। डॉ. राजपाल, डॉ. राजवंती शर्मा, डॉ. सुनीता अरोड़ा तथा डॉ. दर्शनी देवी ने तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता की। सेमिनार के समन्वयक डॉ. रोशन लाल रोहिल्ला, डॉ. सुमन देवी, प्रीति, डॉ. प्रीति बंसल, डॉ. प्रीति छिल्लर व अंकिता ने सेमिनार का समन्वयन किया।