एमडीयू के मानविकी एवं कला संकाय के सदस्य मनोनीत किए ।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पांच प्राध्यापकों को एक साल की अवधि के लिए मानविकी एवं कला संकाय का सदस्य मनोनीत किया है। मानविकी एवं कला संकाय के मनोनीत सदस्य प्राध्यापकों में अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीलम मोर, हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कृष्णा देवी, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. कविता, हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी शामिल हैं।