आमजन को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्घः मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Girish Saini Reports

आमजन को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्घः मुख्यमंत्री मनोहर लाल

रोहतक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार शाम नगर में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का औचक निरीक्षण करते हुए उनकी प्रगति के बारे में रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जल निकासी से संबंधित नई परियोजनाओं, मरम्मत व जीर्णोद्घार आदि कार्य के लिए 45 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री गुरूनानकपुरा राहर रोड पर पहुंचे। यहां पर बरसाती पानी की निकासी के लिए नए डिस्पोजल का निर्माण किया जाना है। इस डिस्पोजल के निर्माण पर 26 करोड़ 15 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी। डिस्पोजल से लेकर चमारिया ड्रेन तक 900 एमएम की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इस संबंध में उपायुक्त यशपाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि डिस्पोजल के निर्माण के लिए गत 24 जनवरी को टेंडर खुल चुका है और लगभग एक महीने में संबंधित एजेंसी को कार्य अलॉट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 18 माह में पूरी हो जाएगी। इस डिस्पोजल के बनने के बाद लगभग आधा दर्जन कॉलोनियों को लाभ मिलेगा। इनमें महावीर कॉलोनी, संजय नगर, न्यू चमनपुरा, कृष्णा कॉलोनी व साईं दास कॉलोनी आदि शामिल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके बाद पुरानी सब्जी मंडी के समीप रोहतक-हिसार रोड पर नगर निगम द्वारा बनाई जा रही दुकानों का निरीक्षण किया। यह इंदिरा मार्केट से सब्जी मंडी मोड़ तक हिसार रोड को चौड़ा करने की परियोजना है। इस परियोजना के तहत दुकानों को तोडक़र पीछे की ओर किया जा रहा है। रोहतक-हिसार रोड पर 73 दुकानें बनाने का कार्य प्रगति पर है, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक के ऐतिहासिक गोकर्ण तीर्थ स्थल पर पहुंच कर मत्था टेक आशीर्वाद लिया। तीर्थ स्थल पर पहुंचने पर महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी महाराज व महामंडलेश्वर बाबा कमल पुरी महाराज ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीर्थ स्थल पर विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा भी की। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्थानीय प्रेम नगर स्थित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कंवल सिंह सैनी के घर भी गए और उनके साथ चर्चा की। इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, मुख्यमंत्री के ओएसडी (प्रचार) गजेंद्र फोगाट, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर, एडीजीपी ममता सिंह, जिला उपायुक्त यशपाल, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खडगटा, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, एसडीएम राकेश कुमार सैनी, राजेश सहगल, सुदर्शन धींगड़ा, अजय निझावन, पार्षद सुरेश किराड़, सुरेश सैनी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। One attachment • Scanned by Gmail